जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बस व बाइक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गई, इस हादसे में जहाँ एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरे में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वही 2 अन्य घायलो की हालत खराब बताई जा रही है, वही उनका उपचार मेकाज में चल रहा है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि पथरागुड़ा निवासी रवि ध्रुव 30 वर्ष जो आबकारी विभाग में आपरेटर के पद में पदस्थ है वह अपने दोस्त प्रकाश यादव 30 वर्ष निवासी पथरागुड़ा, जो कि इलेक्ट्रीशियन का काम करता है, सूरज दास 25 वर्ष निवासी नयामुड़ा जो कि नंदू टेंट हाउस के अलावा एक अन्य युवक बाइक में सवार होकर नायमुड़ा से कलेक्टर ऑफिस की ओर आ रहे थे कि जैसे ही रोड में पहुँचे की 20 यात्रियों को लेकर मलकानगिरी के लिए निकले दुबे ट्रेवल्स की बस से भिड़ंत हो गई, इस हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही अन्य घायलो को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए, जहा रास्ते मे प्रकाश ने भी दम तोड़ दिया, इसके अलावा रवि व सूरज की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, वही बस में सवार एक यात्री का पैर फस गया था, जिसे कटर के काटकर युवक के पैर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वही पुलिस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है कि एक्सीडेंट के बाद बस किससे टकराई है, फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्ती में जुट गई है,