October 5, 2023
Uncategorized

जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) एवं लोक जैवविविधता पंजी जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
लुप्त हो रहीं विभिन्न प्रजातियों को मिलेगी नई पहचान-विधायक

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-दंतेवाड़ा वन मण्डल द्वारा वन काष्ठागार में आज जैव विविधता प्रबंधन समिति एवं लोक जैव विविधता पंजी जगरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा ने की।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि दंतेवाड़ा विधायक ने ने बीएमसी को जिले के विकास में नींव का पत्थर बताया। साथ ही विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने अपने निज़ीजीवन के बारे में बताते हुवे अपने आस-पास होने वाले वन एवं कृषि के विभिन्न उत्पादों के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया। जिसमे कोदो, कुटकी, विभिन्न चावल, वनों से प्राप्त होने वाले वनोपज आदि शामिल हैं।

विधायिका ने कहा दंतेवाड़ा में वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुँच रहा है। साथ ही कहा हम भी विभिन्न मंचो के द्वारा विभाग द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुचायेंगे। डीएफओ श्री संदीप बलगा ने मुख्यातिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया।

ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
गाँव में जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन से ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुँचेगा। इस समिति में कुल 7 लोग होते है जिनमे 6 ग्रामीण एवं 1 परिसर रक्षक शामिल है। बीएमसी गठन से ग्रामों में पाए जाने वाली प्रजातियां जो वन, कृषि एवं अन्य विभाग से संबंधित हो उनका समिति द्वारा क्रय एवं भुगतान किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बीएमसी का गठन करना है। अब तक जिले के 143 पंचायतों में बीएमसी का गठन किया जा चुका है, इसका गठन वन विभाग, मछली पालन, पशुपालन, हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर, जलसंसाधन विभाग एवं जिला पंचायत के संयुक्त प्रयाश से किया जाता है। बीएमसी गठन से सभी पंचायतों, में रोजगार के अवसर बढ़ेगे।
संजीविनी मार्ट का शुभारंभ

जैव विविधता कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना कर्मा ने जय स्तम्भ में वन विभाग की संजीविनी मार्ट का शुभारंभ किया। इस मार्ट में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महुआ लड्डू, महुआ पाक, महुआ हलवा, ईमली कैंडी, इमली सॉस का निर्माण व विक्रय कर आर्थिक रूप से उन्नति कर रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेंद्र गुप्ता, मनीष भट्टाचार्य, डीएफओ संदीप बलगा, एसडीओ अशोक सोनवानी, दंतेवाड़ा रेंजर सतीश गुरला समेत स्व सहायता समहू की महिला सदस्य मौजूद थी।

Related posts

असम की युवक ने मेकाज में तोड़ा दम, कुछ दिन से था भर्ती
मुंबई से आये छोटे भाई ने जगदलपुर के मुक्तिधाम में किया अंतिम संस्कार

jia

युवक को कहा बे, आरोपी ने चाकू मारकर किया घायल,
हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो दिन पहले हुई थी घटना

jia

जिला कॉग्रेस कमेटी प्रवक्ता ने आप पार्टी पर किया पलटवार,भाजपा के साथ सांठ-गांठ का लगाया आरोप

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!