जिया न्यूज़:-बेमेतरा से अरुण कुमार सोनी की रिपोर्ट,
बेमेतरा:-23.मार्च को प्रार्थी मोतीलाल चतुर्वेदी पिता परसराम उम्र 26 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 23.मार्च को शाम 04 बजे राजकुमार बंजारे से संतोष सतनामी ऊर्फ गोंदेलाल द्वारा शराब मांगने पर आरोपी द्वारा बार

बार हर रोज शराब मांगते हो नही दूंगा कहने पर संतोष सतनामी ऊर्फ गोंदेलाल द्वारा गाली गलौज करने पर राजकुमार बंजारे ने परेशान होकर आज तुम्हे निपटा कर ही रहूंगा कहकर घर में रखे लोहे के धारदार टंगिया से अपने मामा संतोष सतनामी ऊर्फ गोंदेलाल सतनामी पिता केजुराम सतनामी उम्र 50 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा के सिर एवं सीना में प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाने से मौके पर मृत्यु होने की रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रं. 107/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेरला ममता देवांगन के द्वारा थाना बेरला स्टाफ को तत्काल आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने मार्गदर्शन प्राप्त हुये।
विवेचना के दौरान दिनांक 23.मार्च 2021 को आरोपी राजकुमार बंजारे पिता मंगल दास बंजारे उम्र 20 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया।आरोपी सदर को विधिवत गिरुफ्तार कर आज दिनांक 24मार्च.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप. निरी. नासिर खान, सउनि अंजोर साहू, प्र. आर. महावीर यादव, आर. सबित गोयल, भुषण मारकंडे, भोला साहू, डामन धीवर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।