जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग के लिये 27% आरक्षण लागु करने की मांग
दंतेवाड़ा:भाजपा पिछड़ा वर्ग ने 27% आरक्षण लागु कर पिछड़ा वर्ग समाज को वास्तबिक अधीकार प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा | छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग बाहुल्य राज्य है, छतीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग समाज की अधिकांश आबादी किसान है, और इनकी अर्थव्यवस्था खेती किसानी एवं मजदूरी पर आधारित है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज 27% आरक्षण से वंचित है, विधानसभा चुनाव के पूर्वत तथा बाद में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से वायदा किया था छत्तीसगढ़ प्रदेश में 27% आरक्षण पिछड़ा वर्ग के लिए लागू किया जाएगा , लेकिन आज तक सवा 3 साल बीत जाने के पश्चात भी इस राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाला ओबीसी वर्ग इस आरक्षण से वंचित है | इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिला संगठन प्रभारी भरत देवांगन, मोर्चा जिलाध्यक्ष खिरेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री ओम सोनी, पंकज शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, श्रीमती सुमन प्रभा यादव, ओबीसी मोर्चा गीदम मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र ठाकुर, रामेश्वर नाग, रामराज ठाकुर, विष्णु शिवहरे, सीताराम ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।