December 4, 2023
Uncategorized

धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना
जिला कार्यालय का घेराव करने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रास्ते मे रोका

Spread the love

जिया न्यूज़:-दिनेश गुप्ता-बीजापुर,

बीजापुर:-प्रदेश में धान खरीदी में हो रही अव्यवस्थाओ के विरोध में जिला भाजपा ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देकर मोटर सायकिल रैली निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया । वही जिला कार्यालय का घेराव करने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रास्ते मे ही रोक दिया । इस दौरान जिले के किसान भी सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच कर धरना में शामिल हुए ।
प्रदेश के पूर्व मंत्री व बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार झूठे वादों कर सत्ता में आई है । सत्ता में आते ही किसानों से किये गए वादों को भूल कर, किसानों को परेशान और प्रताड़ित कर रही है । हमारी पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग किया था कि गिरदावरी में काटे गए रकबा को वापस जोड़ा जाए, वरदाने की व्यवस्था तत्काल किया जाए, तीन दिनों में किसानों का धान का भुगतान करें, धान खरीदी का समय एक माह और बढ़ाये, कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार दो साल का बोनस दें, आत्म हत्या करने वाले किसानों को 25 लाख की सहायता राशि तत्काल दिया जाये । हमारी मांगो को राज्य की सरकार ने अनसुना करते हुए किसानों को परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ रही है ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष टी श्रीनिवास राव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों से वादा कर अब छलावा कर रही है । आज किसान 30 रुपये में वारदाना खरीद कर अपने धान को खरीदी केंद्रों तक पहुंचा रहे है, जहां उन्हें 30 की जगह वारदाना का 15 रुपये लौटा कर किसानों को लूटने का काम कर रही है । भूपेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल होती जा रही है । किसानों को उनका हक जब तक नही मिल जाता भाजपा हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जी वेंकट, संजय लुक्कड़, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, सतेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे ।

Related posts

चार सौ बीसी की आरोपिया पहुंची सलाखों के पीछे
मामला 9,95,910 रूपये छल पूर्वक गबन का

jia

सवाल लिए मुहबाएँ खड़ा यह इस्तीफा,
पब्लिक है सब जानती है

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!