November 30, 2023
Uncategorized

सोशल मीडिया में राजनीति कर रहे भाजपा नेता , नपा अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश होगी नाकाम – उस्मान खान

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल,

किरंदुल:-भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष और व्यापारी संगठन के पूर्व पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत कार्यो का श्रेय लेने सोशल मीडिया के माध्यम से पालिका अध्यक्ष पर केवल चुनाव में वोट मांगने आने के बाद नदारद रहने का आरोप लगाना सरासर गलत है जबकि अध्यक्ष पूजा साव के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे है चाहे वो गौरवपथ निर्माण हो या वार्डो की सड़कें बनाना सभी काम निरंतर किये जा रहे है अध्यक्ष द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ का प्रमुखता से कार्यो को किया जाता है । भाजपा नेता सतीश प्रेंचदानी स्वीकृत कार्य जो फिलहाल कलेक्टर के समक्ष अनुमोदन के लिए गई है उन कार्यो को लेकर व्यापारियों की आड़ में भाजपा संगठन में अपनी जमीन मजबूत करना चाहते है । लंबे समय से व्यापारी संगठन के प्रमुख पदों में मनोनीत रहे सतीश कभी व्यापारियों की सुध नही ली वर्तमान में सतीश प्रेमचंदानी के कार्यकाल से असंतुष्ट व्यापारी प्रत्यक्ष चुनाव में चले गए है जिसमें अपनी जमीन खिसकने की आशंका से घबरा गए है और हार के डर से व्यापारियों के पीछे छिपकर भाजपा में अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखना चाहते है नगर में भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास नही हुआ उससे दुगना वर्षभर में हो गया है जबकि कांग्रेस भाजपा के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी नगरीय प्रशासन का हिस्सा बनकर कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर नगर विकास में लगे हुए है नगरपालिका परिषद में पक्ष विपक्ष एक होकर नगर विकास का काम कर रहे है जो एक मिसाल है ।

Related posts

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री ने किया सरगुजा संभाग का दौरा।

jia

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पैसे पार करने वालों को धरदबोचा कोतवाली पुलिस ने

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!