November 28, 2023
Uncategorized

भाजपा नेता कामों कुंजाम ने अभद्र टिप्पणी पर बबलू सिद्दीकी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की कर दी मांग

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-पिछले दिन16माई को शोसल वीडिया मैं कोंग्रेस के नेता बबलू सिद्दीकी नामक निवासी किरंदुल के द्वारा हिन्दू धर्म के किलाफ अभद्र टिप्पणी किया गया था जो की भारत माँ का अपमान है इसलिए पूरे क्षेत्र में हिंदू समाज के द्वारा बबलू सिद्दीकी जो की कोंग्रेस का नेता के किलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रसाशन से कर रहा है।जो अभी तकहिन्दू विरोधी बबलू सिद्दीकी पुलिस के गिरप्त से बाहर है।इसलिए मैं प्रसाशन से मांग करता हूँ।की ऐसी हिन्दू विरोधी व देश द्रोही जैसे विचार पर टिप्पणी करने वाले बबलू सिद्दीकी का जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उचित दण्ड धारा153/295के तहत दंडित कर भारत माँ का समान दे क्योंकि हमारा भारत देश भारत माँ का देश है।इस देश मे भारत माँ का अपमान करने वाले बबलू सिद्दीकी जैसे देश द्रोहीयो के लिए जगह नही है।इसलिए भारतीय जनता पार्टी बचेली मांडल के महामंत्री होने के नाते में बबलू सिद्दीकी का गिरफ्तारी की मांग करता हूं।यदि बबलू सिद्दीकी को हिंदू विरोधी व देश द्रोही के तहत जल्द पुलिस गिरफ्तारी नहीं करेंगी तो भारतीय जनता पार्टी और पूरे हिन्दू समाज

Related posts

Chhttisgarh

jia

एक समय दूसरों के भरोसे जीवन यापन करने वाली
मालती बाई के पास है आज अपना आशियाना

jia

जिले में भरस्टाचार को अंजाम देने विधायक ठेकेदार तो कलेक्टर मुंशी की तरह कर रहे काम – गागड़ा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!