जिया न्यूज:दंतेवाड़ा/बचेली,
दंतेवाड़ा:-बचेली पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी के पास लिखित शिकायत के बाद भी काम जोरों पर चल रहा है।
आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से वेस्ट मटेरियल (अपशिष्ट पदार्थ ) का डंपिंग वार्ड क्रमांक 7 पर अंधाधुन दिन और रात किया जा रहा है जिस बात को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश है वार्ड वासियों के शिकायत के बाद भी जब डंपिंग का कार्य बंद नहीं हुआ तो वार्डवासियों के समर्थन में उतरी भाजपा नेत्री उर्मिला तामो ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंची थाने में ।
वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पालिका द्वारा नगर का समूचा कचरा उनके वार्ड में डम्प किया जाता है उसके अलावा कुछ दिनों से आर्सेलर मित्तल कंपनी का वेस्ट मटेरियल भी जमीन में अवैध तरीके से 40 फिट खोदकर डाला जा रहा है।
दिन रात मशीनों के शोरशराबे व धूल से वार्ड वासियो को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यवाही नही होने की सूरत में वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन करने की बात भी कही है।
वार्डवासियों के समर्थन में आये आदिवासी महासभा के बादल बेनर्जी व उर्मिला तामो ने समस्या के निराकरण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।