जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,
बीजापुर:-आज बिजापुर में बने नए कांग्रेस भवन में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की जिसमे क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर आरोप लगाया है कि,भाजपा के नेताओ की कथनी व करनी में बहुत अंतर है,ये इसी बात से साबित होता है कि दिल्ली के बाहर एक माह से ज्यादा समय से केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ लाखो किसान लगातार धरने पर बैठे हुए है,इसी धरना प्रदर्शन स्थल में लगभग 130 किसानों ने अपनी जान गवां दी है,
विधायक विक्रम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने के बाद बुरी तरह हुई हार को भाजपा आज तक पचा नही पाई है,
प्रदेश में वर्तमान सरकार के किसान हितैसी फैसलों को देख नही पा रही है,विधायक विक्रम ने कहा भाजपा केंद्र में किसानों के विरोध में है व प्रदेश में किसानों के साथ होने का दम भर रही है,
विधायक विक्रम ने कहा कि आज बिजापुर में भाजपा किसानों के पक्ष में धरना प्रदर्शन कर रही है,तो सबसे पहले भाजपा वाले केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना देते हुए 130 किसानों ने अपनी जान गंवा दी है उस पर जवाब दे,
विधायक विक्रम ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान हितैसी वादा धान का समर्थन मूल्य 2500 किया जाएगा,को प्राथमिकता से लागू किया गया,
वादे के मुताबिक लाखों किसानों का करीब 11270 करोड़ रुपये ऋण माफ किया गया,धान खरीदी रिकार्ड 80लाख टन से अधिक,प्रति एकड़ किसानों को 28250 रुपये का लाभ,प्रति एकड़ कर्ज माफी 17000 रुपये,
वन्ही केंद्र सरकार की योजना में 05 एकड़ तक मात्र 6000रुपये,जबकि छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 28250 रुपये है।
धान खरीदी के लिए वर्ष 2020-21 में कुल 21.48लाख किसानों का पंजीयन किया गया है,जो कि पिछले वर्ष कृषक संख्या 19.55लाख की तुलना में लगभग 1.93लाख ज्यादा है।विधायक विक्रम ने कहा कि अब तक 13849 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है,किसानों से लिये धान का भुगतान लगातार जारी है,
जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने भी प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में बारदाना की कोई कमी नही है,भाजपा झूठा आरोप लगा रही है,जिला अध्यक्ष ने कहा कि सर्वप्रथम तो केंद्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी कानूनों का हिसाब दे।
राज्य में 15साल किसानों के साथ हुए अन्याय एवं भेदभाव का हिसाब दे।
प्रदेश में 15सालों में हुई किसानों की आत्महत्याओं का जवाब दे।
प्रदेश सचिव अजय सिंह ने भी प्रेस वार्ता में कहा कि बड़े दुख व आश्चर्य की बात है,की प्रदेश में किसानों के हितैसी होने का ढोंग रचने वाले भाजपा नेता स्वयं तो वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किसान हितैसी फैसले 2500 धान खरीदी में लगातार दो सालों से प्रदेश के भाजपा नेता जिसमे तीन बार मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के साथ भाजपा सरकार के पूर्व के मंत्री,विधायक व अधिकतर सभी बड़े नेताओं ने कांग्रेस की सरकार द्वारा किये गए ऋण माफी हो या 2500रुपये धान का समर्थन मूल्य हो सभी भाजपा नेताओं ने इसका लाभ लिया,और आज वही लोग प्रदेश की कांग्रेस की सरकार के इन जन हितैसी,लोक कल्यानकारी व किसानों के हित में लिए गए फैसलों के लाभ लेकर विरोध किस मुंह से कर रहे है,
विधायक विक्रम ने अंत मे ये कहा कि भाजपा आंदोलन न करे भाजपा किसानों को हिसाब दे, भाजपा के लिए न किसान न धान,उनके लिए महत्वपूर्ण घोटाला धान और घोटाला नान ही है,आज की प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी,के साथ कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।