जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बिजापुर:-भाजपा के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजपुर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने कहा कि इस समय पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते आपातकाल जैसी स्थिति है और ऐसे समय सबको मिलकर चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ क्यो ना हो, सबको मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और ऐसे समय राजनीति करेंगे तो कही ना कही कोरोना महामारी से दिन रात लड़कर जनता की सेवा कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, जिला प्रशासन, समाज सेवको, और आम जनता का मनोबल कमजोर होगा हमें हर परिस्थिति में कोरोना महामारी से पीड़ितों की दिन रात सेवा करने वाले लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस महामारी को हराना है।
विक्रम मंडावी ने विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेताओ से पूछा है कि “कोरोना महामारी को लेकर जो सवाल या विरोध राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी से कर रहे है क्या वही सवाल और विरोध केंद्र सरकार व देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से करने की हिम्मत जुटा पाएंगे” ?
आज पूरा देश जानता है कि देश के अंदर जो स्थिति निर्मित हुई है वो केवल मोदी सरकार के ग़लत निर्णयों से हुई है।
विज्ञप्ति में विक्रम मंडावी ने भाजपा के नेताओ से कहा है कि इस समय गन्दी राजनीति बन्द कर जनता की सेवा करें, कोरोना महामारी से लड़कर लोगों को बचाने वालों का मनोबल बढ़ाये, साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने में भाजपा के पास कोई उचित सुझाव हो तो शासन व प्रशासन को देवें, उचित सुझावों पर ज़रूर अमल किया जाएगा।