जिया न्यूज़:- दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-आज जिस तरह से भाजयुमो द्वारा साइकिल चला कर प्रियंका गांधी के द्वारा यूपी चुनाव में स्कूटी गिफ़्ट करने की बात को लेकर
विरोध किया गया है ।यह सेल्फ गोल साबित हो गया ।लोग चुटकी ले रहे हैं ।इस रैली में भाजपा के नेता महिला विरोधी प्रतीत हो रहे है ।क्या यूपी की बेटियों को स्कूटी दिलाने की बात करना ग़लत है ।अगर एक देश की बेटी अपने देश की बेटियों को सुविधा दिलाने की बात करती हैं तो क्या ग़लत है ।छोटी मानसिकता के कारण भाजपा के नेताओं को अच्छा काम करना गलत लगता है ।
मोदी भक्त हमेशा से ही जुमला पर भरोसा करते है ।लेकिन कांग्रेस की योजनाओं के सामने घुटने टेकने के अलावा कुछ भी नही है भाजपा के पास । और रही बात हमारे राज्य की बात तो हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जन योजनाओं को देखना और सुनना भाजपा के नेताओ को कान में दर्द और आँखो में चुभन होती है ।भाजपा अपनी आँखो की चश्मा का नम्बर सही तरीक़े से चेक करवा ले ।ताकि कांग्रेस सरकार के योजनाओं को देख
कर जनता तक पहुँचा सके।