जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा:-एक ओर पूरा देश कोरोना से कराह रहा है तो दूसरी ओर चंद कालाबाजारी इस मौके में भी सारी मानवता को ताक पर रखकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं ।कुछ सामग्री जैसे गुड़ाखू, तम्बाकू, सिगरेट के लिए लोग अपनी जेबें ढीली कर रहे है ।इन सामानों में ग्राहक मोलभाव भी नहीं कर पाते और इसी मजबूरी का फायदा ये कालाबाजारी उठा रहे है ।इन सामानों को दुगुने से भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है ।

अन्य घरेलू जरूरतों के सामान भी आसमान छूने लगे हैं ।जिस पर प्रशासन को कड़ाई करना चाहिए ।आपातकाल के इस दौर में मध्यम और गरीब तबके के पास आय का जरिया बंद हो गया है तिसपर यह आर्थिक मार कमर तोड़ती साबित हो रही है ।विश्व में भारत की छवि मानवता ,सेवा,परोपकार,की रही है पूरे विश्व में अलग पहचान रही है ,लेकिन आज कुछ लोगों ने इन सारी भावनाओं, मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर समाज को कलंकित कर दिया है ।पिछले कोरोनाकाल में लोग एक दूसरे की मदद करते दिखते थे भले ही उनमें कुछ स्वार्थ भी रहा हो लेकिन इस दूसरे दौर में वह भावना नज़र नहीं आ रही ।इस युद्ध में हम सभी को एकजुट होकर सहयोग करना समय की मांग है तभी हम जीत सकेंगे ।आपस मे ही अगर दुर्भावना होगी तो यह लड़ाई कठिन हो जाएगी ।ऐसे में शासन-प्रशासन पर आरोप लगाने के बजाय खुद की जिम्मेदारी समझे और सहयोग की भावना रखना चाहिए न कि आपदाकाल में जेबें भरने की ।