जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-कुआकोंडा जनपद के ग्राम पंचायत बेडमा में लगभग पखवाड़े भर से बिजली गुल है ।इस विषय मे नकुलनार के सब-स्टेशन कुआकोंडा में लिखित शिकायत सहित अनेक दफे अधिकारियों को फोन पर सूचना दी गई लेकिन अब तक विभाग ने सुधार करने का प्रयत्न नहीं किया ।विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने और नया सेटअप लगाने की जरूरत कहते टालते जा रहा हैं ।

जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सोरी ने खुद भी बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली सुधार करने निवेदन किया ।लेकिन फिर भी विभाग अब तक अंधेरे को बहाल नही कर सका ।कोरोना के इस दौर में लोग घरों में कैद हैं तो कम से कम मूलभूत सुविधाओं पर शासन/प्रशासन को भेदभाव नहीं करना चाहिए ।पिछले लॉक डाउन से अब तक बिजली विभाग के कर्मियों की प्रशंसा हुई थी ऐसे में बेडमा के साथ सौतेला व्यवहार न्यायसंगत नहीं है ।ग्रामवासियो का आग्रह है कि शीघ्र ही बिजली को बहाल किया जाए ।