जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा-प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के दंतेवाड़ा आगमन के पूर्व हजारों की भीड़ को स्थानीय दुर्गा पंडाल में संबोधित करते युवा तेजतर्रार तामो कुंजाम ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला किया ।उन्होंने स्थानीय बोली और हिंदी में उपस्थित जनसमुदाय को बांधे रखा ।हाल ही में सीपीआई से भाजपा में आये युवा तेजतर्रार के भाषण लोग सुनते रहे और तारीफ भी करते रहे ।उन्होंने जाउंगा एजुकेशन हब,पीडीएस योजना, ग्राम सड़क योजना को भारतीय जनता पार्टी की देन बताया और कांग्रेस के विषय में बताया कि धान खरीदी, सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल में सरकार का चेहरा दिख गया है ।प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े है चारों ओर भ्रष्टाचार का आलम है ।सरकार की वादाखिलाफी से जनमानस में आक्रोश है ।