जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-ब्लॉक स्तरीय नियमित टीकाकरण ट्रेनिंग नगर के मातृ एवं शिशु अस्पताल में हुआ। जिसमें डॉक्टर अक्षय तिवारी यूनिसेफ, डॉक्टर राजेश ध्रुव जिला टीकाकरण, डॉक्टर मिनल डब्लूएचओ, गीतू हरित सलाहकार, डॉक्टर गौतम बीएमओ, जेम्स बैक बीपीएम, बीडीएम, सेकटर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित हुए हैं। खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौतम कुमार ने बताया कि इस नियमित टीकाकरण ट्रेनिंग में सभी प्रकार के टीकाकरण जैसे पोलियो, रोटावायरस, बीसीजी के संबंध में आवश्यक जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी गई। साथ ही वैक्सीन के रखरखाव एवं वैक्सीन के कम से कम वेस्टेज के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।