जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-सातधार पुल के नीचे इंद्रावती नदी तट पर नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी में डूबे दोनों एनएमडीसी कर्मियों के शव सोमवार सुबह बरामद कर लिए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एनएमडीसी कर्मियों प्रदीप दत्ता व संजय राय जो अपने परिवार के लगभग 10 लोगो के साथ पिकनिक मनाने सातधार पुल के पास गए थे और नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गए थे गोताखोरों की टीम द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण कल तलाशी अभियान रोकना पड़ा था। सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमें दोनों मृतकों के शव गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले प्रदीप दत्ता का शव बरामद किया गया उसके कुछ देर बाद ही संजय राय का शव भी बरामद किया गया। गौरतलब है कि इंद्रावती नदी तट इलाके में लोग अक्सर पिकनिक मनाने जाते हैं और लापरवाही व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने कारण लगातार घटनाएं घटती हैं।