जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-वार्ड क्र 3 राजीवनगर के वार्डवासियों ने पेयजल के लिए बोर खनन की मांग लेकर वार्ड के पार्षद नागराज राजा से सप्ताह भर पूर्व मुलाकात की थी ।मांग किये जाने के सप्ताह के अंदर ही बोर गाड़ी लेकर खुद पार्षद पहुचे ।आश्चर्य होते वार्डवासियों ने उनका आभार मानते अन्य मुद्दों पर चर्चा की ।अनेक सुझाव के बीच वार्ड के पीपल पेड़ में चबूतरा सहित पूजन व्यवस्था किये जाने संबंधी रायशुमारी कर सहमति जताई ।बहरहाल, वार्ड पार्षद के त्वरित निर्णय से निवासी उत्साहित हैं ।