जिया न्यूज:-सुकमा/जगदलपुर,
सुकमा:-बालक छात्रावास दोरना पाल के छात्र की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है ।
आपको बता दे कि छात्र पिछले चार पांच दिनों से छात्रावास से लापता था आश्रम अधीक्षक को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि छात्र छात्रावास में है या नहीं है परिजनों ने आरोप लगाया है कि आश्रम अधीक्षक की लापरवाही से छात्र सुक्का कुंजाम मौत की आगोश समा गया।
सुक्का कुंजाम 8वीं क्लास में अध्ययन रत्न था
छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रोकेल के पेदा पारा का छात्र जिसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विवेचना में लेते हुए छानबीन में जुट गई है।
हत्या या आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश जारी है।