जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-दंतेवाड़ा/किरंदुल,
किरंदुल:- BTOA चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सिंह सचिव संजीव साव (गुड्डा), उपाध्यक्ष कृष्णा जीवन शुक्ला, आकाश गोयल, सह सचिव मनोज कुमार जैन, तिलक साहू, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह राठौर के द्वारा BTOA भवन में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
इस दौरान बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव, पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, राकेश सिंह गौतम, अखिलेश यादव, बिप्लव मल्लिक,जोविंस पापाचन एवं BTOA के समस्त सदस्यगण मौजूद थे.