जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-विश्व व पूरे भारतवर्ष के साथ ही जगदलपुर बौद्ध समाज द्वारा वेलुवन बुद्ध विहार जगदलपुर में बुद्ध पूर्णिमा बुद्ध जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाई गई ,कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध विहार(मंदिर)में सुबह 11 बजे पंचशील ध्वजारोहण समाज प्रमुखों द्वारा किया गया ततपश्चात त्रिशरण पंचीशल व धम्म वंदना की गई इसी प्रकार समाज के अलग अलग सदस्यों ने भगवान गौतम बुद्ध के बताए गए धम्म मार्ग पर चल कर खुद का देश का और पूरे संसार का किस प्रकार कल्याण किया जा सकता है इस पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए महिला मंडल द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया कि इतने बड़े राजा के पुत्र हो कर भी शांति सत्य की खोज में बहुत ही कम आयु में ही गृह त्याग कर के जंगल की ओर चले गए,और संसार को दुःखो के निवारण हेतु बौद्ध धम्म मध्यम मार्ग का खोज किया, वक्ताओं के बाद लद्दाख के भन्ते जी (बौद्ध भिक्षु )द्वारा लाइव प्रसारण कर समाज के लोगो को धम्म देशना दी और बुद्ध के मध्यम मार्ग पर किस प्रकार चले इसकी जानकारी दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाज के संरक्षक डी पी अहवाल,समाज के अध्यक्ष पी डी मेश्राम, सचिव कमलेश रामटेके, महाचिव धर्मेंद्र मेश्राम, उपाध्यक्ष कुंदन रामकर,छबिलाल रामटेके,बंसीलाल सहारे,कन्हैया लाल गढ़पाले, संजय वासनीकर,राहुल गोरखेड़े,सतीश लोनहारे सन्तोष खापर्दे,राकेश रामु गनवीर,के सी गनवीर,महिला मंडल में सुचित्रा रंगारे, वनिता गेडाम स्वाति वासनीकर निर्मला बोरकर,शालू बंसोड़ आदि उपस्थित रहे।