जिया न्यूज:-ईश्वर सोनी-बीजापुर,

9 करोड़ की सड़क से डामर गायब भाजपा ने एफआईआर के लिए दिया आवेदन
बीजापुर :–पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने उसूर सड़क मार्ग का निरीक्षण कर गुणवत्ताहीन को लेकर नाराजगी व्यक्त किया साथ ही सड़क की स्तरहीनता को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करवाया है।
साल भर पहले बनकर तैयार हुआ आवापल्ली उसूर मार्ग गुणवत्ताहीन को लेकर चर्चे में है,सालभर में ही सड़क पूरी तरह उखड़ गई है वाहनों की आवाजाही में क्षेत्र के लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिसे लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला अध्यक्ष के साथ उसूर मार्ग पहुंचकर निरीक्षण किया।जिसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा करीबन नौ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का राशि क्षेत्रीय विधायक की कमीशन में चला गया इसलिए स्तरहीन सड़क बना है लगातार जनता की शिकायत थी इसलिए सड़क का निरीक्षण करने भाजपा टीम के साथ आये थे और बीच सड़क में बैठकर डामर खोज लेकिन यंहा सड़क में डामर मिल नही रहा सिर्फ गिट्टी भरा पड़ा है, जगह जगह बड़े बड़े गड्ढ़े हो चुके है ,विधायक विक्रम मंडावी को उसूर के जनता की चिंता नही है इसलिए सड़क की राशि को भी नही छोड़ा और इसमे भी कमीशन खोरी कर डाली , विधायक की कमीशन खोरी के चलते है कंस्ट्रक्शन कंपनी ने विभाग के साथ मिलकर कर घटिया निर्माण को अंजाम दिया

निरीक्षण के पश्चात आवापल्ली थाने पहुँचकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिला अध्यक्ष ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाया है संबंधितों पर भारतीय दंड विधान की धाराएं 409,420 के तहत कार्यवाही की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने कहा है सरकार के दबाव में कार्यवाही नही होने की स्तिथि में न्यायालय के शरण मे जाने की बात कही है।
सड़क की गुणवत्ताहीन को लेकर पूर्व मंत्री गागड़ा ने सीधे तौर पर स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है,विधायक के कमीशन के चलते सड़क गुणवत्ता पूर्ण नही बन पाई , गागड़ा ने आगे कहा है जिले में जितने भी गुणवत्ताहीन कार्य कांग्रेस शासन में बने सबकी जांच आने वाले समय मे करवाएंगे
इस दौरान एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखलाल पुजारी,जिला उपाध्यक्ष उर्मिला तोकल, जिला सदस्य जानकी कोरसा,मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा,आईटीसेल जिला संयोजक अरविंद पुजारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे