जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा में कैंटीन टेंडर प्रक्रिया विवादों में पड़ गई है।अनुभवहीन व्यक्ति को नियमविरुद्ध टेंडर दिए जाने के संकेत के बाद अस्पताल प्रशासन पर उंगली उठने लगी है ।ऐसे में यह अहम जिम्मेदारी सौपना कहां तक जायज होगा? यह तो प्रशासन ही जाने ।बताना जरूरी है कि 59.50 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना भी अचरज का विषय है ।जानकर बताते हैं कि यह कैसे संभव होगा यह देखना भी आश्चर्यजनक होगा । जिला अस्पताल में कैंटीन में बदलाव की खबर से कर्मियों सहित लोगों में हैरानी है ।जनहित में सही फैसला प्रशासन को ही करना होगा ।आखिर में आरोप तो प्रशासन को झेलना होगा ।सो सनद रहे ।