जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-विगत कई वर्षों के बाद स्टाफ नर्सों का पदोन्नति किया गया, जिसमें शनिवार को पदोन्नत हुए स्टाफ नर्सों को सीनियर मैट्रन ने कैप सेरेमनी के साथ ही बैच लगाकर नर्सिंग सिस्टर के रूप में पदोन्नत हुए स्टाफ नर्सों को सम्मानित किया गया,
इस पदोन्नति को लेकर डीन से लेकर अधीक्षक ने सभी को बधाई देते हुए नई जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दिया,
बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में यहां पर पदस्थ सीनियर स्टाफ नर्सों के अलावा अन्य जगहों पर लंबे समय से काम कर रही 362 स्टाफ नर्सों की पदोन्नत हुए, जिसके बाद ये सभी स्टाफ नर्स पदोन्नति के बाद नर्सिंग सिस्टर के पद पर कार्यरत होंगे, शनिवार को मेकाज के हॉल में मैट्रन श्रीमती लक्ष्मी तांडिया, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती तनुजा पात्रा और सीनियर सिस्टर श्रीमती अरुणा दोहरे इन सभी पदोन्नत 34 स्टाफ नर्सों का कैप सेरेमनी के साथ ही बैच लगाकर सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में डीन डॉक्टर यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉक्टर टीकू सिन्हा, पूर्व अधीक्षक डॉक्टर केएल आजाद, डॉक्टर अविनाश मेश्राम, डॉक्टर प्रदीप पांडेय के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद थे,