जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बोधघाट थाना क्षेत्र के संतोषी वार्ड में रहने वाले एक युवक की कार चोरी हो गई, जिसके रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही बोधघाट पुलिस ने तत्काल ही वाहन की तलाश शुरू कर दिया, जहां 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी के साथ ही वाहन को जब्त कर लिया,
मामले के बारे में बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि 1 दिन पूर्व संतोषी वार्ड क्षेत्र से 1 आल्टो कार क्रमांक सीजी-17-केएल-6807 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज किया गया, जिसपर पता-तलाश किया जा रहा था, पतासाजी के दौरान पता चला कि चोरी हुई आल्टो कार धनपुजी क्षेत्र में देखा गया है। निस्के बाद एक टीम को
धनपुजी कि ओर भेजा गया। टीम के द्वारा कार चोरी के संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर संदेही द्वारा अपना नाम हितेश उर्फ गोलू सेठिया निवासी हाटकचोरा होना बताया गया जिसके पास 1 आल्टो कार मिला, पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कार संतोषी वार्ड क्षेत्र से चोरी कर बेचने की नियत से उडीसा ले जा रहा था, आरोपी हितेश सेठिया के पास से आल्टो कार एवं 1 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। मामलें में आरोपी हितेश उर्फ गोलू सेठिया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया, जप्त आल्टो कार की कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई।