जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार पुलिस ने 2 दिनों के अंदर 400 किलो गाँजा पकड़ने में सफलता हासिल किया है, शुक्रवार को पकड़े गए 100 किलो गांजे की कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही 7 लाख रुपये के लगभग की वाहन भी जब्त किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि गाँजा तस्करों पर शुक्रवार को मुखबीर सूचना मिला कि एक वाहन सफेद रंग का इनोवा कार कमांक RJ-14-TD-3757 से अवैध मादक पदार्थ मांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उडीसा प्रांत से छ०ग० जगदलपुर की ओर परिवहन कर तीन व्यक्ति ले जा रहे है, सूचना पर ग्राम धनपुजी फारेस्ट नाका की ओर रवाना होकर धनपुजी फारेस्ट नाका के पास एनएच 63 मेनरोड के पास पहुँचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग का इनोवा कार क्रमाक RJ-14-TD 3757 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार था। जिनका का नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार 29 साल निवासी ग्राम थोथी थाना बुहाना जिला झुनझुनु (राजस्थान) , सुनील कुमार 31 साल निवासी ग्राम मेहराना थाना सिंघाना जिला झुनझुनु (राजस्थान) व अनिल कुमार 31 साल निवासी चौहान ढाणी थाना चिडावा जिला जिला झुनझुनु (राजस्थान) का निवास करना बताये, आरोपीयो के कब्जे से 100 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 500000 रूपये तथा तीन नग मोबाईल को बरामद कर जप्ती किया गया, साथ ही उक्त आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, सउनि देवेद्र राय सउनि प्रधान आरक्षक रैनू राम मौर्य, शैन सिंह सलाम आरक्षक अनंत राम बघेल, दलारू आडिल दुखसिंह नरेटी, लक्ष्मीश्वर नाग सहायक आरक्षक जोगा कश्यप, मनोज कश्यप का मुख्य भूमिका रहा है।