जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और आदिवासी महासभा के जिला सचिव भीमसेन मंडावी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते कहा कि केंद्र के नक्शे कदम पर ही प्रदेश कांग्रेस सरकार चल रही है । जिले के कई खदानों का ओपन टेंडर जारी करने से सरकार की मंशा साफ दिख रही है ।बैलाडीला के ए ब्लॉक और बी ब्लॉक के एरिया हेक्टेयर क्रमशः 78 और 452 के लिए खनिज विभाग के संचालक द्वारा बोली लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं अधिसूचना के तहत 29 सितंबर 2021 अंतिम तिथि भी बताई गई है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और आदिवासी महासभा ऐसे किसी भी अधिसूचना का विरोध करती है ।जहां पेसा कानून और 5 वी अनुसूची लागू हैं ।ऐसे स्थानों में ग्राम पंचायतों में जन सुनवाई के द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा न कर सरकार केंद्र सरकार की तरह कार्य कर रही है जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा ।