बारसूर थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक एवम हथियार छोड़ भागे
एक एक लाख के इनामी दो माओवादी भी गिरफ्तार
दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा


दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज जिला दंतेवाड़ा एवं जिला बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति के सूचना के आधार पर दंतेश्वरी लड़ाके, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं थाना बारसूर की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के विरुद्ध प्रभावित कार्रवाई हेतु रवाना हुई थी। की पल्लेवाया के जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों के साथ पुलिस पार्टी की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में नक्सली पुलिस पार्टी के बड़े दबाव से डरकर जंगल पहाड़ी की आड़ लेते हुए भाग खड़े हुए। घटनास्थल पर घेराबंदी कर बारीकी से सर्चिंग करने पर दो माओवादियों को भागते हुए पकड़ा गया। तथा घटनास्थल से चार नग देसी निर्मित भरमार बंदूक, एक नग नग पांच किलोग्राम का आईईडी बम, तीन नल पाइप बम, नौ नग तीर बम एवं भारी संख्या में अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने माओवादी संगठन में अपना नाम एवं पद डीएकेएमएस अध्यक्ष चैत्रराम वेको पिता सुकलू वेको उम्र 27 वर्ष निवासी पल्लेवाया थाना नेलसनार जिला बीजापुर व दूसरा व्यक्ति ने जनमिलिशिया कमांडर सुदराम वेको पिता लच्छू वेको उम्र 35 वर्ष निवासी पल्लेवाया थाना नेलसनार जिला बीजापुर का होना बताया । और ये माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पॉलिसी योजना के तहत माओवादी डीएकेएमएस अध्यक्ष एवम जनमिलिशिया कमांडर के ऊपर एक एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।