
नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला पहुँचे निर्वाचन क्षेत्र धनेलिकन्हार हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण पर
आशीष परिहार कांकेर
कांकेर। जिला पंचायत कांकेर के नवनिर्वाचित संवेदनशील उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला रात्रि में अचानक अपने निर्वाचन क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनेलिकन्हार के निरीक्षण पर पहुँचे। वहाँ पहुचकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य लाभ से अवगत हुए तथा परिजनों से अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था को लेकर चर्चा किये परिजनों ने अस्पताल में पेयजल आपूर्ति तथा दवाई सम्बन्धी समस्याओं को जिला पंचायत उपाध्यक्ष जी को अवगत कराये। श्री गजबल्ला ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव चमन साहू,सोशल मीडिया प्रभारी नवाज अली, विधायक प्रतिनिधि योगेश राजपूत, जिला संयोजक एनएसयूआई लोमेन्द्र यादव , जिला महासचिव एनएसयूआई किशन साहू, अनिल मरकाम आदि उपस्थित थे।