November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

जिला पंचायत में स्थायी समितियों के सभापति निर्वाचीत

आशीष परिहार कांकेर

जिला पंचायत कांकेर के 08 समिति के सभापति व सदस्यों का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया।

जिला पंचायत के स्थायी समितियों में सामान्य प्रशासन समिति के सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव सभी समितियों के पदेन सभापति एवं सदस्य निर्वाचित किये गये। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला शिक्षा समिति के पदेन सभापित और कृषि समिति के सभापति श्री नरोत्तम पडोटी, संचार तथा संकर्म समिति के सभापति नवली मीना मण्डावी, सहकारिता और उद्योग के सभापति मिथलेश शोरी, वन समिति के सभापति दिलीप बघेल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति अमिता उइके, स्वच्छता समिति के सभापति श्रांति बघेल को निर्वाचीत किये गये है।
निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में उप संचालक पंचायत लारेन्स कुमार, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी खापर्डे, करारोपण अधिकारी साव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक नवरतन साव एवं प्रधानपाठक सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related posts

बाबू के घर चोरों ने लगाई सेंध, लॉकर को तोड़ ज्वेलरी किया पार
अब तक चोरों का नही लगा सुराग, जांच में जुटी पुलिस

jia

राहुल गांधी ने “आमचो बस्तर” अभियान में दिखाई दिलचस्पी, चखा बस्तर थाली का स्वाद –

jia

टूलकिट मामले पर कांग्रेस बेनकाब-डॉक्टर सुभाऊ कश्यप

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!