जिया न्यूज़ 24 के खबर का असर
,शिवनाथ नदी मे फेंके गये चूजे व अंडे की सफाई


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा
देश विदेश में कोरोना वायरस होने का खतरा को देखते हुए स्कुल कालेज को छत्तीसगढ़ शासन ने 31 मार्च तक स्कूल,कालेजो को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं जिला मुख्यालय से महज नव किलोमीटर दूर अमोरा स्थित शिवनाथ नदी दूसरी ओर मीठा पानी बेमेतरा जिले में नगर व आसपास गांव तक पहुंचाई जा रही है। शिवनाथ नदी से आने वाली फिल्टर प्लांट का मीठा पानी पीते हैं । अमोरा घाट स्थित शिवनाथ नदी में मुर्गी के चूजे व् अंडे बडी तादाद में नदी में डाला गया था। अमोरा स्थित फिल्टर प्लांट के पानी से 57गांवो में समूह जल प्रदाय योजना की माध्यम से बेमेतरा जिला ही नहीं वरन ग्रामीण कस्बे के लोगों की प्यास बुझा रहे है।
जिला प्रशासन द्वारा इस खबर के असर से आज कलेक्टर ने निर्देश जारी कर नगर पालिका प्रशासन को शिवनाथ नदी मे फेके गये मुर्गी के चूजे व अंडे को निकालकर नदी की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर डालने को कहा गया है।मुर्गी के चूजे व अंडे को एकत्रित कर उन्हें गड्ढो मे नमक डालकर पाटा जा रहा हैं। शिवनाथ नदी मे मुर्गी के चूजे व अंडे फेंके जाने वाले पोल्ट्री फार्म की तलाश की जा रही हैं।
