कांकेर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस सेवा प्रारंभ

आशीष परिहार कांकेर
शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर में निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू हो गई है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा जिला चिकित्सालय के डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ ‘जूम साफ्टवेयर’ के माध्यम से बिलासपुर से किया गया।इस शुभारंभ अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उईके, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी ठाकुर, डॉ. राजीव जायसवाल एवं अजय कुमार सिंह सहित जिला चिकित्सालय के स्टॉफ मौजूद थे। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय कांकेर में ‘जीवन धारा’ कार्यक्रम अंतर्गत पांच डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई है, जिसमें से चार डायलिसिस यूनिट निगेटिव मरीजों के लिए कक्ष क्रमांक 02 में तथा एक डायलिसिस यूनिट पॉजीटिव मरीजों के लिए कक्ष क्रमांक 01 में स्थापित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने बताया कि किडनी के 14 मरीजों द्वारा अपना डायलिसिस कराने के लिए जिला चिकित्सालय में पंजीयन कराया गया है, जिसमें से एक मरीज ग्राम कोड़ेजुंगा के जगन्नाथ दीवान अपना डायलिसिस कराने शुभारंभ अवसर पर उपस्थित हैं। डॉ. ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट की स्थापना होने से किडनी के मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अब जिले से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, जिला चिकित्सालय में ही उनका निःशुल्क डायलिसिस किया जाएगा।