November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

कोरोना वायरस की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने नगर पंचायत अध्यक्ष पहुची स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ अव्यवस्था का आलम, टीटी जिसे महत्त्वपूर्ण इंजेक्शन भी स्वास्थ्य केंद्र में कमी

सेनेटाइजर, हैण्डवाश, दो लेयर मास्क जैसे आवश्यक सामाग्री भी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नही

दिनेश गुप्ता/आरती सिंग -गीदम

गीदम -कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने आज गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साक्षी सुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम पहुंची। इस दौरान उन्होंने देखा कि गीदम स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से बचाव की कोई भी पूर्व तैयारियां नहीं है। वहां ना किसी प्रकार का सेनेटाइजर है, ना ही हैंडवाश है, ना ही कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति के लिए दो लेयर मास्क उपलब्ध है। इन सब सुविधाओं के अभाव कारण उन्होंने रोष भी व्यक्त किया। साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में भी इस बात का रोष है कि हम सभी लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन हमारे ही सुविधाओ का शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हमें मास्क, सेनेटाइजर या अन्य किसी प्रकार की सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य में विभिन्न असुविधायें और विभिन्न वार्डो में गंदगी देखी गई। कर्मचारियों से पूछने से ज्ञात हुआ कि खंड चिकित्सा अधिकारी विगत दो-तीन दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध नहीं है टीटी जैसे हर वक्त काम आने वाले इंजेक्शन भी स्वास्थ्य केंद्र में विगत कई दिनों से उपलब्ध नहीं है। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के निरीक्षक के दौरान कई मरीजों के बेड में चादर और अन्य सुविधाओं की कमी देखी गई इसके लिए नगर अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये और मरीजों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। गौरतलब हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम जिले का प्रमुख केंद्र होने व नगर व आसपास के दर्जनों गॉव के ग्रामीणों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख आधार है। लेकिन विश्व व्यापी इस कोरोना वायरस के बचाव के लिये स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व तैयारी न किया जाना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता हैं। जबकि इस बीमारी के बचाव की पूर्व तैयारियों के लिये केंद्र व राज्य शासन के सख्त निर्देश है।

Related posts

गंगा जल की कसम खाकर सत्ता में आने वाले भूले अपना वादा-अविनाश
भानपुरी व बस्तर के कार्यकताओं में युवा मोर्चा अध्यक्ष ने भरा जोश

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!