श्रीरामनवमी के आयोजन की तैयारियों के लिये हुई बैठक
अब गाँवो मे भी होगी श्रीरामनवमी की शुरुआत


आरती सिंग गीदम
आज गीदम जनपद के हिड़पाल ग्राम पंचायत मे श्रीरामनवमी की तैयारियों के संदर्भ मे बैठक आहूत की गई थी।इस बैठक मे सभी हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों एवम सदस्यों की उपस्थिति रही l इस बैठक में 4 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे के समय श्रीरामनवमी का कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय हुआ । इस बैठक में ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l