December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

यातायात पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न व बेतरतीब वाहन खड़ी करने वालो पर की चलानी कार्यवाही

आशीष परिहार कांकेर

कांकेर पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी आकाश मरकाम के निर्देशानुसार यातायात पुलिस कांकेर द्वारा समस्त प्रकार के वाहन चालकों मालिकों एवं जन समुदाय को यातायात के नियमों का पालन करने निरंतर समझाया जा रहा हैँ। साथ ही सडक दुर्घटना से बचने के उपाय से समस्त जन समूह को अवगत किया जा रहा हैँ। इस दौरान यातायात पुलिस कांकेर के टीम द्वारा नया बस स्टैंड मे बेतरतीब खड़े बसो को निर्धारित स्टैंड मे खड़ी की समझाइस दी गई। साथ ही सभी चालक परिचालक मालिक को टाइमिंग मे ही बस निकालने एवं बस को मुख्य मार्ग एवं भीड़ भाड़ वाले स्थान पर कही भी खड़ी नहीं करने के लिए कहा है। निर्धारित स्टॉप मे कुछ सेकंड के लिए खड़ी कर वाहन आगे बढ़ाने के कहा गया है। इस दौरान मनीष ट्रेवल के बस क्रमांक CG 07 BW 9925 एवं बस क्रमांक CG 07 E 2014 एक बस मे प्रेसर हॉर्न लगे पाया जाना एवं एक बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला वाहन को बेतरतीब खड़ी करना पाए जाने से मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं सहित चलानी कार्यवाही की गई, साथ ही माँ शीतला ट्रेवल के बस क्रमांक CG 19 F 0142 के द्वारा वाहन का परमिट एवं अन्य वाहन सम्बन्धी दस्तावेज मौके पर पेश नहीं करने से मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा तीन बसों के चालक एवं मालिको के विरुद्ध 3 चलानी कार्यवाही कर 3400/-चौतीस सौ रूपये सम्मन शुल्क के रूप मे जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कांकेर के आदेश पर शहर की यातायात व्यवस्था की सुधार हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही में कांकेर यातायात प्रभारी रोशन कौशिक,एएस सतेंद्र पूरी गोस्वामी,प्रा.आ कमलेश साहू,आ.वेद मंडावी, कलेश श्याम,महिला आ.दिव्या वट्टी शामिल रहे।

Related posts

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, 5 घायल,
जगदलपुर से बैलाडिला जा रहे थे परिवार के लोग , कोड़ेनार के पास हुआ हादसा

jia

पंचायतकर्मियों ने कोरोना वैक्सिंग कार्य मे झोंकी ताकत

jia

10 दिनों में यातायात पुलिस ने 100 से अधिक साइलेंसर को किया जब्त,
शहर की सड़को पर तेज आवाज के साइलेंसर लगा लोगों को करते थे परेशान

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!