December 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

मुख्यमंत्री शामिल हुए स्वर्गीय दखलुराम भगत के दशगात्र कार्यक्रम में

रिपोर्टर संजय सारथी

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर जिले के ग्राम पार्वतीपुर पहुंचकर वहां खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के पिता स्वर्गीय दखलुराम भगत के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। बघेल ने खाद्य मंत्री भगत के घर पहुंचकर स्वर्गीय दखलुराम भगत के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने भी स्वर्गीय दखलुराम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के पिता जी दखलुराम भगत का विगत 9 मार्च 2020 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका दशगात्र, चन्दनपान एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम आज यहां पार्वतीपुर में था। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय बृहस्पत सिंह एवं गुलाब कमरों, विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज, विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े, विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, विधायक भिलाई देवेंद्र यादव, विधायक बैकुंठपुर सुश्री अम्बिका सिंहदेव, विधायक जांजगीर चांपा श्री नारायण चंदेल, विधायक पालीतानाखार मोहित राम, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, विधायक जशपुर विनय कुमार भगत, विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह, विधायक कुनकुरी यू.डी.मिंज, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, महापौर अम्बिकापुर अजय तिर्की भी उपस्थित थे।

Related posts

नशीली दवा बेचने वाली महिला सैकड़ो गोली के साथ हुई गिरफ्तार,
25 हजार का हुआ सामान जब्त, बोधघाट पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही

jia

तीन इनामी सहित 25 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
कटेकल्याण, मलंगिर क्षेत्र में थे सक्रिय
लोन वर्राटू को मिली बड़ी सफलता
कलेक्टर ने कहा- जो हाथ हथियार से गोली बरसाते थे, वो हाथ अब खेतों में धान बरसाएंगे.

jia

कुआकोंडा मंडल के ग्राम गडमीरी में अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने शहीद वीर नारायण जी की मनाई जयंती

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!