मंत्री कवासी लखमा के पहल से ग़रीबों वनोपज संग्राहकों को मिलेगी आर्थिक मज़बूती- राजू
व्यापारियों में है खुशी की लहर
सुकमा जिले के वनोपज व्यापारियों ने मंत्री कवासी लखमा को फोनकर आभार प्रकट किया।


सुकमा- जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता जगन्नाथ राजू साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा हैं कि क्षेत्रिय विधायक व मंत्री कवासी लखमा हर वर्ग के हितों को हमेशा से प्राथमिकता देते हूए कई बड़ी लड़ाइयाँ लड़ी है चाहे तेंदूपत्ता हो या फिर महुआ इमली जैसे वनोपज गरीब संग्राहकों की समस्या को क़रीब से पहचानने वाले मंत्री कवासी लखमा द्वारा बस्तर के सातों ज़िलों में वर्तमान में की गई समूहों से वनोपज की ख़रीदी से हो रहे आदीवासी एंव अन्य वनोपज संग्राहकों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाया जा सके इस उद्देश्य से मंत्री कवासी लखमा जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को वनोपज संग्राहकों को कम दर मिलने एंव समूहों के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों से भी वनोपज की ख़रीदी कराने का आग्रह किया था जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए मंत्री कवासी लखमा जी के आदीवासी एंव सभी वर्गों के वनोपज संग्राहकों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने की सलाह पर तत्काल कार्यवाही करते हूए व्यापारियों से भी वनोपज की ख़रीदी का आदेश जारी कर दिया जो बस्तर के गरीब वनोपज संग्राहकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है उक्त बातें सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू ने कही है राजू साहू के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पुरे देश का बाज़ार पुरी तरह से ठप्प है और बस्तर के लोगों के लिए यही सीजन का वक़्त है जिससे यहाँ के आदीवासी एंव अन्य समाज के लोग अगले वर्ष तक उन पैसों से ही अपना घर चलाते हैं ऐसे में कम मूल्य मिलने से आदिवासियों मायूसी छा गई थी राजू साहू ने कहा मंत्री कवासी लखमा जी की पहल से बस्तर के लोगो अब महुआ इमली जैसे वनोपज का उचित मूल्य मिलेगा जिससे बस्तर के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा

मंत्री जी ने स्वयं ही महुआ इमली संग्रहित किया इस लिए दर्द समझते है
सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू ने कहा की मंत्री कवासी लखमा भी लम्बे समय तक तोंदूपत्ता तोड़ने से लेकर वनोपज महुआ इमली जैसे वनोपज भी संग्रहित कर चूके है मंत्री कवासी लखमा को पता है की ग़रीब परिवार के लिए यही वनोपज कितना महत्व रखता है यही वजह है की बस्तर के लोगों का दर्द पहचानते हूए मंत्री कवासी लखमा की पहल पर अब यहाँ के लोगों को महुआ इमली का उचित मूल्य मिल सकेगा।