October 4, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

शासन के आदेशानुसार आज बन्द रहे नगर के अस्थाई ठेले व चौपाटिया

नगर में धारा 144 के लागू होने का दिख रहा असर,

दिनेश गुप्ता- दंतेवाड़ा/गीदम

छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार नगरी निकाय गीदम में समस्त दुकानदारों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिये हाट बाजार, चौपाटी में खाद्य पदार्थ बेचने वाले अस्थाई ठेलों को आगामी आदेश तक बंद कराया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का डर समस्त जिले पर छाया हुआ है। इसके मद्देनजर जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम में नगर नगर पंचायत अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा कल शाम मुनादी करवाकर हाट बाजार, चौपाटी में खाद्य पदार्थ बेचने वाले अस्थाई ठेलों को बंद कराने का आदेश दिया था। जिसके तारतम्य में आज नगर में सभी दुकानदार अपने दुकानें बंद रखी। और भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों में सहयोग प्रदान किया। जिससे कि इस कोरोना वायरस से हम सभी सुरक्षित रह सके। खुली दुकानों में हैंडवाश व सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। बस स्टैंड स्थित सिद्धि विनायक होटल में सभी ग्राहकों का दुकान में प्रवेश से पहले हैण्डवास करवाया जा रहा है। जिससे कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। बस स्टैंड में वाहनों की आवाजाही भी कम रही साथ ही चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की संख्या भी कम नजर आने लगी है। सभी व्यक्ति अपने आपको कोरोना वायरस से बचाने के लिये सतर्क नजर आ रहे है। क्योकि कोरोना वायरस से सतर्कता ही इसका बचाव है।
1 बस स्टैंड स्थित बन्द अस्थाई ठेले
2 दुकानों में कराया जा रहा हैंडवाश

Related posts

बेसिक स्कूल मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल

jia

कार्यों में लापरवाही – दो रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
अब तक 3 पर गिर चुकी है गाज

jia

बस्तर में धार्मिक पर्व ,राजनीतिक कार्यक्रम आयोजन पर कोरोना गाइडलाइंस की शर्तों के तहत मिले छूट-मुक्तिमोर्चा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!