जिला बेमेतरा में धारा 144 का नहीं हो रहा कड़ाई से पालन


रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी,बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा-जिला कलेक्टर के निर्देशों पर धारा 144 का कड़ाई से नहीं हो रहा है पालन । मृत भोज , नवधा रामायण , धार्मिक स्थान जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम पर नहीं लग पा रहा प्रतिबंध। वही प्रदेश के मुखिया भी कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए स्कूल कॉलेज के साथ-साथ सामूहिक स्थानों पर प्रतिबंधित करने की बात कही है ।किंतु प्रशासनिक कसावट उस पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है ।जिनका जीता जागता उदाहरण नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में देखने को मिला। जहां छात्रावास अधीक्षक ने मृत्यु भोज हास्टल में करने लिए आदेश दे दिया ।जब हमारे रिपोटर ने उनका पक्ष रखने के लिए अधीक्षक से कहा तो साफ मना कर दिया। वह मृत भोज कराने वाले यादव परिवार के सदस्य से रिपोर्टर ने बात पूछी गई ।उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि मृत्यु भोज कार्यक्रम प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में रखा गया।तथा सार्वजनिक भोज भी किया गया ।अब सब सामान हटा रहे हैं । किंतु मृतभोज का कार्यक्रम हॉस्टल के सामने दिनभर चलता ही रहा।
नगर पंचायत को इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब हम नगरपालिका ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ में ही मिलकर नवागढ़ शराब दुकान के आसपास खुले चखना सेंटर को बंद करने के लिए पहुंचे हुए थे। हमारी रिपोर्टर ने वहां पहुंचकर उक्त कार्यवाही का भी विजुअल लिया। वहीं मृतभोज के संबंध में बाइट भी लिया। जिनमें उचित कार्यवाही अनुविभागीय दंडाधिकारी करने ने बात कहीं गई।