30 नग अंग्रेजी शराब जब्त, हुई कार्यवाही

आशीष परिहार कांकेर
कांकेर कोतवाली थानांतर्गत 19 मार्च को शाम करिबन 4 बजे अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से तस्करी कर रहें व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुई थी तभी मुखबीर से सूचना मिला की कोई व्यक्ति पंडरीपानी से अन्नपूर्णापारा की ओर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी सुभाष वार्ड निवासी 40 वर्षीय अशोक रमानी पिता स्व. मोहनलाल रमानी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को काला रंग की थैला से 30 नग पौवा अंग्रेजी विस्की प्रत्येक पौवा मे 180 मिली शराब भरा हुआ था। जिसकी कुल किमती 2400 रूपएं को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।