31 मार्च तक बिजली बिल नकद जमा करना प्रतिबंधितआॅनलाईन भुगतान करें

आशीष परिहार कांकेर
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए सुरक्षा की दृष्टि से आम उपभोक्ताओं को विद्युत देयक अब आॅनलाईन जमा करने का निर्णय लिया गया है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अनिश अहमद सिद्धिकी ने बताया है कि विद्युत देयक जमा करने की लाईन में समाजिक संपर्क से बचाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने सभी नकद संग्रहण केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अपने देयकों का भुगतान आॅनलाईन जमा करें और आॅनलाईन जमा नहीं होने की स्थिति में वे 19 मार्च से 15 अप्रैल तक नकद राशि के माध्यम से देयकों का भुगतान बिना किसी सरचार्ज से संग्रहण केन्द्रों में जमा कर सकेंगे।