नगर का साप्ताहिक बाजार किया गया कल के लिये स्थगित
आरती सिंग-गीदम

प्रधानमंत्री भारत सरकार के अपीलानुशार अनुसार कोरोना वायरस से बचाव हेतु कल जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लागू होने कारण कल गीदम में लगने वाला साप्ताहिक बाजार स्थगित रहेगा। सभी ग्रामीणों, व्यवसायियों और नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों से नगर पंचायत अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपील की है कि वो कल साप्ताहिक बाजार न लगा कर सहयोग प्रदान करे।