अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिला विकास का सौगात, विधायक अनूप नाग का प्रयास रंग लाया।

आशीष परिहार कांकेर
अंतागढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित विकास कार्यों की स्वीकृत के संबंध में बजट में प्रावधान रखा। क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग इन विकास कार्यों के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे तथा समय-समय पर मुख्यमंत्री जी का इस संबंध में ध्यान आकर्षित करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप पीवी 112 देवदामार्ग नाला पर 6.00 करोड़ रूपये की लागत निर्मित पुल का बजट में प्रावधान रखा गया। इसी प्रकार पीवी 44 से पीवी 45 मार्ग अंजाड़ी नाला में 7.00 करोड़ रूपये की लागत से पुल की स्वीकृति के संबंध में बजट में प्रावधान किया गया है। विधायक श्री अनुप नाग जी के प्रयास से पखांजूर में कृषि प्रशिक्षण संस्था की स्वीकृति भी प्रदान की गई हैं तथा विधानसभा क्षेत्र के भैंसगांव पूर्व माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन भी किया गया है। अंतागढ़ के वार्ड क्र. 14 से कलगांव पहुंच मार्ग की लंबाई 2 किमी पुलिया सहित लागत 1 करोड़ 50 लाख रूपये तथा पंखाजुर के हरनगढ़ बाजार से मरकापारा मार्ग लंबाई 4 किमी लागत 2 करोड़ 50 लाख रूपये के कार्यों का बजट में प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विधायक श्री नाग ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता क्रम में जो मांग की गई थी उसमें से अधिकांश मांगों को बजट में शामिल करने से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
विधानसभा क्षेत्र के बजट में विभिन्न विकास कार्याें जिसमे कोयलीबेड़ा प्रतापपुर मार्ग मेडकी नदी पर पुल निर्माण 5 करोड़ 50 लाख रूपये। कोयलीबेड़ा प्रतापपुर मार्ग बलेर नदी पर पुल निर्माण 5 करोड़ रूपये, महलानाला पर पुल निर्माण 4 करोड़ रूपये, भैंसगांव से आतुरबेड़ा मेडकी नदी पर पुलिस निर्माण 6 करोड़ रूपये, आतुरबेड़ा से निबरा मार्ग पर पुल निर्माण 5 करोड़ रूपये, छोटे बेटिया से बेनुर मार्ग आकमेटा नाला पुल निर्माण 2 करोड़ 50 लाख रूपये, छोटे बेटिया से बेनुर जुनवानी मार्ग पुल निर्माण 2 करोड़, छोटे बेटिया से कलरकुटनी मार्ग पुल निर्माण 1 करोड़ 50 लाख रूपये। परलकोट जलाश में आरबीसी एलबीएल गेट मरम्मत, नहर लाईनिंग कार्य 14 किमी लागत 5 करोड़ रूपये। जीरमतराई कडमे मार्ग पर (कलवरट) स्टाप डेम निर्माण 4 करोड़ रूपये। एमआईटी तालाब पीवी 77 का जीर्नोधार एवं नहर लाईनिंग अनुमानित लागत 1 करोड़ 26 लाख रूपये। पीवी 89 नहर का जीर्नोधार एवं लाईनिंग 1 करोड़ 50 लाख रूपये। पीवी-76 नहर का जीर्नोधर एवं लाईनिंग 1 करोड़ 80 लाख रूपये। पी.वी.-92 नहर का जीर्नोधर एवं लाईनिंग 1 करोड़ 91 लाख रूपये, महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन कोयलीबेड़ा लागत 25 लाख रूपये, देवगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण लागत 80 लाख रूपये, उदयपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण लागत 60 लाख रूपये, लक्ष्मीपुर हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 73 लाख 50 हजार रूपये, उदनपुर हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 73 लाख 50 हजार रूपये, भैंसाकनहार हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 73 लाख 50 हजार रूपये, पीवी 32 हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 73 लाख 23 हजार रूपये का प्रावधान बजट में किया गया हैं। इसी प्रकार अन्य विकास कार्यों के संबंध में स्वीकृति भी बजट में प्रावधान किया गया हैं। इस बजट में बजट की विशेषता यह रही की अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वर्षो से लंबित तथा राजनैतिक रूप से महत्व रखने वाले प्रमुख पुल निर्माण कार्य जैताल नवागांव से गोडरी नदी पुलिया तथा कामता गोडरी नदी पुलिया एवं कर्रेगांव-मंडागांव-भैंसासुर मार्ग पर बनने वाले पुल को लेकर पूर्ववर्ति सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र वासियों को केवल आशवासन का सहारा लेकर वोट की राजनीति कर रहे थे, विधायक श्री अनुप नाग जी ने उन्हें करारा जवाब देते हुए उक्त पुलों के निर्माण कार्य को इस बजट में शामिल कराने में सफल रहे।