जनता कर्फ्यू को जनता का व्यापक समर्थन
आज जनता का जनता के लिए कर्फ्यू जिले की व्यवसायिक नगरी समेत पूरे जिले में दिख रहा प्रभावी
दिनेश गुप्ता गीदम/दंतेवाड़ा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मुताबिक आज जनता का जनता के लिए कर्फ्यू जिले की व्यावसायिक नगरी गीदम में प्रभावी दिख रहा है। यानी जनता खुद पर खुद के लिए कर्फ्यू लगा रही है। नगर में लोग सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं। साथ ही इस कर्फ्यू को बस ऑपरेटर एसोसिएशन और नगर के व्यापारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया है। जिसके कारण नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद है। प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील के पीछे मुख्य वजह है कि इस संक्रामक कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। और माना जा रहा है कि यदि हम घर से कम से कम बाहर निकलेंगे तो वायरस खतरा उतना ही कम हो जाएगा। और जनता कर्फ्यू का अगर सही तरीके से पालन हो गया तो काफी हद तक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में कामयाबी मिल जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक देश मे लगभग 320 मामलों की पुष्टि हुयी है। और केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये एतिहातन कई कदम उठाये है। सरकार ने पानी ,बिजली और स्वच्छता जैसी अत्यावश्यक और पुलिस दमकल, दवा ,अस्पताल समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। होटल, रेस्टोरेंट ,बार ,क्लब के साथ ही शराब दुकानों के भी बंद करने का फैसला किया गया हैं।भीड़ वाले क्षेत्र में भी चहल-पहल नहीं देखी जा रही हैं। अधिकांश दुकानों के शटर ही नहीं खुले । सड़कों पर न केवल सरकारी वाहन बल्कि निजी वाहनों की संख्या भी कम ही दिख रही हैं। नगर में चप्पे – चप्पे पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान के साथ महिला पुलिस भी तैनात हैं।