November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

पुरे देश के लॉकडाउन में नगर पंचायत फरसगांव भी सहभागी


रिपोर्टर-विशेष संवाददाता(बब्बी शर्मा)

कोण्डागांव,जिले के फरसगांव ब्लॉक अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव के द्वारा कोर कमेटी की तहसील मुख्यालय के अधिकारियों की आवश्यक बैठक में सभी लोगो, को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ। फरसगांव नगर पंचायत क्षेत्र में राशन दुकान एवं मोबाइल रिचार्ज दुकान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी इसके अतिरिक्त फल दुकाने प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि चाय दुकान पान दुकान के साथ-साथ संचालित ब्रेड बिस्किट एवं अन्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानें पूर्णता बंद रहेगी।किसी भी दुकान में अधिकतम 5 लोग ही उपस्थित होंगे और प्रत्येक व्यक्ति की दूरी 1 मीटर रहेगी एवं अतिरिक्त किसी प्रकार की दुकान खुली पाए जाने पर एवं अनावश्यक मोटर साइकल, कार एवं अन्य वाहनों में घूमते पाए जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा आईपीसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।नगरीय निकाय क्षेत्र में मालवाहक के तौर पर राशन सामग्री सब्जी तथा फल लेकर आने वाले वाहनों को प्रवेश की पात्रता रहेगी अन्य माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा बैठक में एस०डी०एम०,तहसीलदार, डॉ जुर्री (बीएमओ)विनेश दुबे (सीएमओ) उपस्थित रहे। दूसरे प्रदेशों से वापस आ रहे ग्रामीण मजदूर अन्य गाँवों में घुम कर समस्या को ओर बढ़ा रहे है

बड़ेडोंगर . ग्रामीण अंचल क्षेत्रो के युवा दूसरे राज्यो में काम करने के उद्देश्य से गये हुए थे अभी राज्यो में बंद की स्थिति देख कर अपनी अपनी व्यवस्था के साथ वह वापस आ रहे है और उनकी जांच जिला अस्पताल एवं स्थानीय अस्पतालों में लगातार जारी है साथ ही ग्रामीणों के घरों में स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा लगातार पहुँँच कर समझाइश दी जा रही है बड़ेडोंगर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल ग्राम मादे के दो युवक बड़ेडोंगर स्वास्थ परीक्षण करवाने के पश्चात वहां से भाग गये थे आज ही दोपहर में ग्राम पंचायत चिचाडी के आश्रित ग्राम पाटला में दोनों युवक आ पहुंचे जिसकी सूचना जनपद उपाध्यक्ष सुकलाल नेताम को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुचकर दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जांच परीक्षण किया जा रहा है जिसमे दोनो स्वस्थ पाये गये दोनो को उनके गांव पहुचाया गया और होंम आईसोलेट किया गया दूसरे राज्यो से वापस आये कुछ गांव के ग्रामीण मोटर साईकल लेकर घूम रहे है वहीं कुछ गांव में दूसरे व्यक्तियों से सम्पर्क बना रहे है जल्द ही अगर नगर और गांव में प्रशासन शासन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाऐगये तो जिले में बड़ी समस्या उत्पन हो जाएगी ।

Related posts

नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

jia

“” वैभव प्रताप सिंह वआस्था सिंह “मानद डॉक्टरेट” उपाधि से विभूषित “”

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!