शासन द्वारा राज्य के सभी निजी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण आदेश निरस्त

दन्तेवाड़ा- राज्य शासन द्वारा नॉवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण सम्बन्धी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इस सम्बंध में संचालक स्वास्थ्य सेवायें द्वारा अधिग्रहण आदेश को लिपिकीय त्रुटिवश जारी होने का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया है।