November 30, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

आर्थिक सहयोग देने जिले के शासकीय,अशासकीय लोगों ने बढ़ाये हाथ

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़

जी हां कोरोना 19 वायरस को लेकर पूरी दुनिया में लाक डाउन और धारा 144 लागू है। जिसे लोग कड़ाई से पालन करने की अपील कर रहे हैं ।इस महामारी विपदा से निपटने के लिए बड़े छोटे लोग अपने अपने स्तर पर मानवता दिखाते हुये आर्थिक मदद देकर कोरोना 19 जैसे महामारी से निपटने के लिए सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिलने रहा है ।जिसमें मंत्री विधायक, सामाजिक संगठनों के अलावा सभी शासकीय विभागों के लोगों ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक दिन के वेतन देकर मदद का हाथ बढ़ाया ।देश के गरीब लाचार व तिहाड़ी मजदूर, बेसहारों को पेट भर भोजन जैसे सुविधा मुहैया कराने के लिए सतत सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर भी हिस्सा ले रहे है ताकि कोरोना 19 वायरस के महामारी के युद्ध में विजय प्राप्त किया जा सके ।विश्व व्यापी फैले हुए कोरोना वायरस के सक्रमण से अपने देश और राज्य को बचाने में बेमेतरा विधायक.आशीष छाबड़ा जी द्वारा किये जा रहे योगदान से प्रभावित होकर बेमेतरा के नागरिकगण भी अब अपनी भुमिका निभाने में लग गए है इसी प्रयास में बेमेतरा के व्यवसायी अनिल (बन्नु) वर्मा ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी को 50 हजार रुपये का चेक मुख़्यमंत्री सहायता कोष में सौपा, इसी तरह से युवा शक्ति सेवा समिति बेमेतरा द्वारा भी 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर दिया गया साथ ही बेमेतरा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं कांग्रेस नेता भागवत वर्मा ने भी 1100 सौ रुपये का चेक विधायक आशीष छाबड़ा जी को सौपा तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस सक्रमण रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया गया ।यदि आप भी बेसहारों के लिए सहारा बनना चाहते हैं तो खुलकर दोनों हाथों से कर दान कर मानवता की मिसाल बने ताकि रोज कमाने खाने वाले व झोपड़पट्टी में जीवन यापन करने वाले घुमंतु परिवार के लोगों को लॉक डाउन के समय पर्याप्त भोजन पानी व उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया कराया जा सके ।

Related posts

बालिका दिवस पर बालिकाओं को बताया गया उनका अधिकार,
महिला संबंधित अपराध से लेकर हर विषय पर किया गया जागरूक

jia

Chhttisgarh

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!