November 28, 2023
Uncategorized

Chhttisgarh

Spread the love

माड़ डिवीजन कमेटी ने माड़िया समाज अध्यक्ष राम जी के खिलाफ जारी किया फरमान

आदिवासियों को नुकसान पहुंचा कर पूंजीपतियों की दलाली का है,आरोप

सड़क निर्माण में लगे मिक्सर मशीन को भी किया आग के हवाले

नक्सलियों ने लॉक डाउन के दौरान बारसूर थाना क्षेत्र के पहुरनार में पुलिया निर्माण में लगी मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात इंद्रावती एरिया कमेटी के लीडर मल्लेस के साथ भारी संख्या में पहुचे वर्दीधारी नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद माओवादियों के द्वारा पहुरनार इलाके में भारी संख्या में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाये गये है। इन बैनर पोस्टर में माओवादियों द्वारा माडिया समाज अध्यक्ष पद पर बैठे राम जी धुर्वा को गद्दार कहा है। और साथ ही रामजी पर आरोप लगाया कि वे आदिवासी समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त है। साथ ही कहा हैं कि इन्हें माडिया समाज के अध्यक्ष पद से हटाया जाये।अपने बैनर पोस्टरों मे माओवादियों ने लिखा है कि मजदूर और जनता शासन के धोखाधड़ी जैसे भ्रष्टाचार से लिप्त विकास कार्यों में अपनी भागीदारी ना निभाये और शासन का साथ न दे। और विकास के नाम पर बन रहे पुल-पुलिया एवम सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दे। ये पूंजीपतियों की सरकार हैं और सरकार मजदूरों को धोखा दे रही है। और पूंजीवाद को बढ़ावा देते हुए यहाँ के आदिवासियों का हक मार रही है। इसके अतिरिक्त माओवादियों ने मजदूरों को काम न करने के लिये और आगामी घटनाओ से उन्हें दूर रहने की सलाह और चेतावनी बैनर पोस्टर के माध्यम से दी है। गौरतलब हैं कि इंद्रावती नदी पार के इलाको को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये इंद्रावती नदी पर तीन पुलो का निर्माण हो रहा है। और इन पुलो के बनने से अबूझमाड़ के 40 गांवों नया जीवन मिलेगा वो भी शासन की मुख्य धारा से जुड़ जायेंगे। इसलिये माओवादी लगातार बैनर पोस्टरों के माध्यम से इनका विरोध करते

Related posts

धड़ल्ले से लौह नगरी किरंदुल की चारों दिशाओं में अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी शराब आखिर आबकारी विभाग इस ओर क्यो ध्यान नहीं दे रहा है ?

jia

पामेला में मिले शव की हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी
मृतक कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम अलवा का निवासी, 2 बच्चे भी है

jia

शहर को स्वचछ व सुंदर बनाने लगातार मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है नगर निगम

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!