लॉक डाउन मे दो वक्त की रोटी को तरसते मजदूरों को भोजन देकर की मदद
रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी ,बेमेतरा छत्तीसगढ़
दिनेश शर्मा- गीदम
बेमेतरा :-देश मे 21 दिन के लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है । कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से असम तक जो व्यक्ति जहां भी काम धंधे के लिए गया था, वो वहीं रुका रह गया है । लेकिन इस फेहरिस्त में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग हैं। जो अपना घर बार छोड़ दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे हैं और अब उनके सामने दो वक्त पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है । लेकिन कहते हैं ना कि मुसीबत के वक्त ईश्वर खुद तो दिखाई नही देते लेकिन ज़रुरतमंदों की मदद के लिए अपने फरिश्तों को भेज देते हैं । लॉक डाउन के दौरान ऐसे ही समाज सेवा व पार्षदों ने सड़कों पर भी दिखाई दिए ।जो इस मुश्किल घड़ी में जो मजदूर वर्ग, तिहाड़ी मजदूर वर्ग जो रोज कमाना और रोज खा…