दंतेवाड़ा
कोरोना वायरस की चुनौतीपुर्ण परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिये कलेक्टर ने जिले के सभी मीडियाकर्मियों की, कि सराहना

दिनेश गुप्ता- दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले के सभी मीडियाकर्मियों का हौसलापजाहि करते हुये कहा है कि मैं अपने दंतेवाड़ा के सभी मीडियाकर्मी साथियों का हृदय से आभारी हूँ। कोरोनावायरस के कारण उपजी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहे हैं। समूचे नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराते हुये आप जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं एवं फेक न्यूज़ से लोगों को दूर रखें हुये हैं, इस हेतु आप सभी बधाई के पात्र हैं। कृपया स्वयं एवं अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखते हुये अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के समय भी जिले के सभी मीडियाकर्मी लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन लगातार कर रहे हैं।
