कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण और राहत कार्यों के लिये क्षेत्रवासी कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा – बसंत ताटी

बी महेश राव-बीजापुर-भोपालपटनम
कोरोना वायरस के संक्रमण ने विश्व के अनेक देशों में महामारी का रूप ले लिया है।भारत में इस भयावह स्थिति से लोगों के बचाव के लिये तरह तरह के उपाय किये जा रहे हैं। जब यह पता चला कि कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों के समूह में इकट्ठे होने या एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से ही तेजी से फैलता है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने संक्रमण की चेन को तोड़़ने के उद्देश्य से पूरे देश को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया और तत्काल उसे लागू भी किया।यह ठीक समय पर लिया गया उचित फ़ैसला है।इस फ़ैसले के बाद जिन राज्यों में लॉकडाउन का पालन पूरी ईमानदारी और कठोरता के साथ किया गया वहाँ कोरोना वायरस का प्रभाव अत्यंत कम या न के बराबर रहा है बीजापुर क्षेत्र में इस विश्वव्यापी महामारी की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मामले में संतोष की बात यह है कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश और प्रदेश में इस संक्रमण के कुछ प्रकरण सामने आते ही इस राज्य से लगने वाले दूसरे प्रांतो की सीमाओं को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश दे दिये।इससे अन्य प्रदेशों के लोगों की आवाजाही बंद हुई और संक्रमण को फैलने से समय पर रोका जा सका।प्रधनमंत्री मंत्री के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन का पूरी कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है
इस संकटकाल में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने क्षेत्रवासियों के साथ खड़े ताटी ने कहा कि –छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की बहुत संभावना थी, क्योंकि इस प्रदेश की सीमाएँ झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र और तेलंगाना से लगी हैं, जहाँ कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रकरण अपेक्षाकृत बहुत अधिक सामने आये हैं। बावजूद इसके हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस महामारी को फैलने से रोकने के सारे संभव प्रयास कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी के प्रति जन- जागरण करते हुए बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं
लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो,इसके इंतज़ाम मुस्तैदी से किये जा रहे हैं। खासतौर पर गरीब और मज़दूर, जो रोज़ कमाकर अपना घर चलाते हैं,रोजी के अभाव में भूखे न रहें, इसके लिए भी शासन- प्रशासन द्वारा नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरित कर राहत पहुँचायी जा रही है।लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ज़रूरी सावधानियाँ बरत रहे हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिये सही समय पर किये गये कारगर उपायों के लिये मेरे क्षेत्र के लोग प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं